सांवलापन, छाया और झुर्रियों कैसे करें दूर।

सांवलापन को दूर कर कैसे पाए गोरा रंग?

  • एक बड़ा आलू लेकर उसे कदुक्स कर ले अब मुटी से निचोड़ कर उसके रस को अलग कर ले ओर रात को सोने से पहले इसकी मसाज अपने चेहरे पर करे सुबह होने पर अपने फेस को ठंडे पानी से धो ले थोड़े ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
  • बेसन का आटा लेकर उसमे एक नींबू का रस और 1/2 चमच हल्दी मिलाकर फेस पैक बना ले और चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। स्किन को एक्सफोलिएट करता है डेड स्किन सेल्स को निकालता हैं।

झुर्रियों को करें दूर?

  • मेसुर की दाल लेकर उसे भीगो ले और फिर इसका पेस्ट बनाकर इसे फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद चेहरे को धो ले।
  • शहद चेहरे की चमक को बनाए रखता साथ ही ph के संतुलन को बनाए रखता है। अपनी हथेली में शहद लेकर फिर उसे चेहरे की मसाज करे और फिर कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दें।30 मिनट बाद चेहरे को धोले।
  • विटामिन ई के कप्सुल का प्रयोग नारियल के तेल के साथ मिलकर इसे अपने चेहरे पर मले। विटामिन ई के एंटीऑक्सिडेंट ओर हाइट्रेडिंग गुण झुर्रियों को कम करता है।

:- आप Pimple से हैं परेशान, तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

छाया को करे चेहरे से अलग।

  • बादाम की एक दो गिरी लेकर उसे थोड़ा दूध लेकर बादाम को पत्थर पर गिस ले फिर इसे छाया वाली जगह लगाएं 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें फिर फेस धो ले।
  • बरगद का दूध लेकर सुबह इसे चेहरे पर लगाएं इसे 25-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
  • देसी कपूर ले ओर उसे पिस्कर उसमे नारियल ते की कुछ बूंदे डाल ले ओर फिर छाया वाले भाग पर लगा ले इसे स्याम के समय लगाए और धूप में न निकले।

रखें त्वजा से सम्बंधित कुछ बातो का ध्यान।

  • त्वजा को साफ रखें।
  • हरे को गुनगुने पानी से धोए।
  • कृत्रिम सासदनो के प्रयोग से बचें।
  • खूब पानी पिए। पानी शरीर को हाइट्रेड रखता है।
  • फलों का सेवन करे।
  • फलों का सेवन करे।

और पढ़े :- Beauty Tips In Hindi – चेहरे को चमकाने के लिए घरेलु उपाय