घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार

facial ltips using home ramidies girl with lemon on eyes

घर से बाहर किसी शादी में जाना हो, रिश्तेदारों के यहां या किसी फ्रेंड्स की पार्टी में उस समय दिल में सबसे पहले जो ख्याल मन में आता है…

वो है पार्लर जाकर सजने सवरने का। तो आज हम आपको घर पर ही ब्लीच करने के कुछ तरीक़े बताने जा रहे है । इससे आप अपनी चेहरे की समस्या से कभी भी कहीं भी और किसी भी समय बिना पैसे खर्च किए बिना आसानी से कर सकते हो।

चहरे पर निखार पाना हो, चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाना हो या डेड स्किन को त्वचा से दूर करने का सवाल हो इन सबके लिए ब्लीच बहुत ही कारगर उपाय है । चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल जो चेहरे की रौनक को घटा देते है और चहरे का आकर्षण कम हो जाता है। ब्लीच से इन बालों को ख़तम तो नहीं किया जा सकता लेकिन इनको छुपाया जा सकता है जिससे की त्वचा को नीखारा जा सकता है।

महिलाओं की समस्या।

अक्सर कुछ महिलाओं को पार्लर में जाकर करवाएं गए ब्लीच से चेहरे पर जलन, चेहरा लाल ,रेसश वह  खुजली होने की समस्या रहती है। जिस के कारण ब्लीच को लेकर उनके मन में स्किन ख़राब होने का भय बना रहता है। ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर अधिक मात्रा में मिलने से ऐसा होता है। लेकिन घर की चीज़ों को इस्तेमाल करने से चेहरे को एलर्जी से बचाया जा सकता है।

चेहरे के लिए घर पर ही बनाएं ब्लीच।

आज हम अपनी ही रशोई में जाकर घर की कुछ चीजों को काम में लेकर अपने चेहरे के लिऐ केमिकल फ़्री ब्लीच तेयार करेगें अक्सर हमारे दादी, मम्मी जो चीजें चाय , लेमन ज्यूस बनाने या शहद से पेट की बीमारियां खत्म करने के काम लेती है।

शहद, नींबू, अदरक।

शहद में बी, सी आयरन वाले गुणकारी तत्व  पाएं जाते है। जो चेहरे को मुलायम और हेल्दी रखता है। तथा नींबू के अंदर  लाइटनिग और ब्लीचिंग प्रॉपर्टी के  थायमिन, राइबोफ्लेविन, पैंटोथेनिक एसिड गुण होते है जो चेहरे को साफ़ कर दाग दब्बो को दूर कर त्वचा को ग्लों देता है

सर्वप्रथम एक बाउल लेकर उसमें एक चमच नींबू का रस निचोड़ कर डाल लेगे। एक चम्मच शहद आधी चम्मच अदरक डाल कर अच्छे से मिला लें। कॉटन लेकर कटोरी वाले रस को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं। चेहरे को बिना रगड़े 30 मिनट तक इससे चेहरे पर रहने दे। फ़िर चेहरा धो ले।

बेसन, हल्दी, दही।

दही में लैक्टिक एसिड व कहीं तरह के एंजाइम पाएं जाते है। हल्दी और बेसन का उपयोग तो प्राचीन काल से शादी में भी चला आ रहा है  शादी के घर में हल्दी की रशम रखीं जाती है। दूल्हा और दुल्हन के हाथों पैरों पर भाभियां हल्दी लगाकर उन्हें निखारती है। 4 चम्मच बेसन, 1 चम्मच हल्दी, 3 चम्मच दही लेकर एक बाउल में इनका पेस्ट बना लें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। लेप सूखने के बाद चेहरा धो लें।

टमाटर और नींबू।

टमाटर और नींबू में ब्लीचिंग के गुण पाएं जाते है जो चेहरे को रोम छिद्र को बंद कर देता है । टमाटर में विटामिन सी पाया जाता हैं। जो चेहरे की सफ़ाई कर चेहरे को चमक देता है।  एक टमाटर लेकर उसका गुधा लेकर उसे अच्छे से मेस करने के बाद एक नींबू लेकर उसका रस मिला ले। हाथ से चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मालिश करें। 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दे। बाद में चेहरे को गुणगुने पानी से धो लें। टमाटर से चेहरे को नेचुरल तरीक़े से ठंडक मिलेंगी

आम,नींबू, शहद से घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार।

गर्मियों का मौसम आ गया है। बाजार में भी आम बिकने लग गए हैं। खाने में स्वादिष्ट लगने वाले आम में विटामिन ए, सी वह जी होता है। इससे आप अपने लिऐ ब्लीच तेयार कर सकती है। आम, नींबू, शहद को मिलाकर तेयार किए गए पेस्ट टॉनिक का काम करेगा। डेड स्किन को हटाएगा। आदा कटा हुआ आम लेकर उसमें एक नींबू का रस और एक चमच शहद लेकर गुदे को मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएंगे। 3 मिनट की मसाज देने के बाद लगा रहने देंगे। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेंगे।

 ब्लीच करने के फायदे।

बढ़ती उम्र का अनुमान चेहरे पर होने वाली इन छुरियो से लगाया जा सकता है। चेहरे का अच्छे से ख्याल रखकर उसे पोषण देकर गोरा, सुंदर, मुलायम त्वज्जा को पाया जा सकता है

  • ब्लीच करने से आपके चेहरे के बाल स्किन के रंग की तरह हो जाएंगे ।   
  • चेहरे के लिऐ ब्लीच एक टोनिक का काम करेंगी। 
  • नेचुरल तरीके से किए गए इस ब्लीच से स्किन ख़तरा नहीं रहता।
  • किसी भी प्रकार का  केमिकल एड नहीं करना होता।
  • चेहरे में रौनक आ जाती है।
  • छुरिया नहीं आती। 
  • चेहरा ढीला नहीं पड़ता। अथवा लटकती हुई स्किन में भी खिंचाव आ जाता है।
  • सांवलापन, छाया और झुर्रियों कैसे करें दूर।
    सांवलापन को दूर कर कैसे पाए गोरा रंग? एक बड़ा आलू लेकर उसे कदुक्स कर ले अब मुटी से निचोड़ कर उसके रस को अलग कर ले ओर रात को सोने से पहले इसकी मसाज अपने चेहरे पर करे सुबह होने पर अपने फेस को ठंडे पानी से धो ले थोड़े ही दिन में आपको … Read more
  • प्राकृतिक तरीको से निखारे अपने चेहरे की त्वचा
    सुंदर दिखना हर कोई पसंद करता है। सुंदर दिखने के लिए अक्सर लड़कियाँ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट यूज़ करती है। जो प्रोडक्ट केमिकल युक्त कृत्रिम संसाधनों का प्रयोग करते है। इन प्रोडक्टस से अपनी त्वचा को निखारने व कील मुहांसों, झुरिया को दूर करने और गोरापन के लिए करते हैं। सुंदर दिखने के लिए मेकअप का … Read more
  • इन उपायों से बालों को बनाए चमकदार।
    बालों को झड़ने से बचाएँ और बनाएं सुंदर चमकदार। सुंदरता की बात आती है। तब आपका ध्यान शरीर की सुंदरता के साथ- साथ बालों पर अपने आप ही चला जाता है। आपके बाल आपकी खूबसूरती को और अधिक बड़ा देता है। लम्बे, घने और सिल्की बाल सबको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। बालों को तरह … Read more
  • घर में करे फेशियल और पाएं गोरी, निखरी व ग्लोइंग स्किन।
    धूल भरी आंधी के कारण, सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण, चेहरा मुर्झा जाता है। इससे छुटकारा पाने व चमकती गलोइंग त्वचा के लिए। महीने में एक बार फेशियल लेना चाहिए। ये डेड स्किन को बाहर निकलता है। त्वचा को निखरता है। नेचुरल तरीके से  किए गया फेशियल चेहरे की संवेदनशील त्वचा के लिए तो … Read more
  • पिम्पल्स और मुंहासों से बचाव के टिप्स।
    हेलो दोस्तों। आज हम आप के लिए पिम्पल्स और मुंहासे से बचाव के टिप्स पर आर्टिकल लाये है। मौसम में होने वाले परिवर्तन, तेज़ धूप, पॉल्यूशन, जेनेटिक प्रॉब्लम व अन्य कई कारणों की वजह से चेहरे पर पिम्पल्स होंने लगते हैं। छोटी उम्र के बच्चों के साथ साथ युवाओं में भी ये समस्या देखीं जा … Read more