16 अप्रैल के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ

today in history 16th april - news count

इतिहास की घटनाएँ

  • 16 अप्रैल 1853 को भारत की पहली रेल बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनल (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली जिसमे 14 बोगियां थी और कुल 400 यात्रियों ने सफर किया था.
  • महात्मा गांधी ने अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज ही के दिन 1919 मे प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की।
  • आज ही के दिन सन 1945 मे एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन शरणार्थी पोत डूब गया, जिससे 7000 लोग मारे गए।
  • सन 2004 मे भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर पाकिस्तान को श्रृंखला में 2-1 से मात दी।
  • इंग्लैंड में मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब 1894 में बनाया गया।
  • आज ही के दिन इटली में सन 1922 मे रूस और जर्मनी के बीच एक संधि पर हस्ताक्षर किये गये, जिसे Treaty of Rapallo कहा जाता है. यह समझौता दोनों देशों में डिप्लोमेटिक रिश्ते सुधारने के लिए और आपसी सहयोग के लिए किया गया ।
  • सन 1980 मे अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
  • सन 1992 मे  ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने इस्तीफ़ा दिया।
  • आज ही के दिन 2008 लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ।
  •  सन 1964 को ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307  साल की सज़ा सुनाई गई।
  • सन 1945 में रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की।

16 अप्रैल को जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति

  • आज ही दिन सन 1889 को चार्ली चैपलिन का जन्म हुआ जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दुनिया को हँसाया।
  • सन 1881 मे लॉर्ड इरविन का जन्म हुआ जो की ग्रेट ब्रिटेन के गवर्नर जनरल बने।

16 अप्रैल को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति  

  • सन 1951 में बांग्ला लेखक अद्वैत मल्लबर्मन का निधन।
  • सन 1961 में सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का निधन।
Exit mobile version