शरीर का कालापन दूर करने के कुछ आसान टिप्स।

Some easy tips to remove body blackness - शरीर का कालापन दूर करने के कुछ आसान टिप्स

शरीर के कालेपन को कैसे दूर करें?

आज कल सभी लोग Beautiful स्किन चाहते है चाहे वो लड़की हो या लड़का, वो सब चाहते की सबसे सुन्दर वो ही दिखे।और लोग उन्हें देखकर उनकी और आकर्षित हो, वह सब शरीर के कालेपन को दूर करने के लिए काफी कुछ करते है। हम अक्सर देखते हैं कि अधिकतर लोगों गर्दन, हाथो और चहरे के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद कालापन से निजात नहीं हो पाते है। तो क्या आप भी Beautiful और smart दिखना चाहते, क्या आप भी अपने कालेपन से छुटकारा पाना चाहते है। अगर आप शरीर के कालेपन को या किसी हिस्से में मौजूद कालेपन से निजात पाना चाहते हैं तो निचे दिए गए घरेलु नुस्खों को एक बार जरूर आजमाये।

NOTE :- यदि इन नुस्खों के इस्तेमाल से आपको किसी प्रकार की एलर्जी हो तो इनका इस्तेमाल करने से बचे और डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

also read:- घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार

शरीर के कालेपन को दूर करने के लिए घरेलु और आयुर्वेदिक टिप्स :-

एलोवेरा के इस्तेमाल से चहरे को चमकाये

एलोवेरा में पाया जाने वाला एंटीमाइक्रोबियल गुण जो कील मुहांसे कम करने में काफ़ी कारगर साबित हुआ है। सौंदर्य को बढ़ने में काफ़ी उपयोगी है। सबसे पहले आप एलोवेरा लेकर उसका छिलका उतार कर उसका रस निकाल ले और चार चम्मच रस ले, उसमे 2 चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल मिला ले और थोड़ी देर रख दे। उसके बाद चहरे पर लगाए और 3-4 घंटे बाद साफ पानी से धोले, ऐसा 15 – 20 दिन करे चहरे का कालापन दूर हो जायेगा। इससे आपकी त्वचा में जमीं गंदगी साफ हो जाएगी और चहरा चमकाने बनेगा और स्किन भी मुलायम हो जाएगी।

टैनिंग से हुए कालेपन को कैसे दूर करें?

टैनिंग से हुए कालेपन को मुल्तानी मिटटी के प्रयोग से आसानी से हटाया जा सकता हैं। मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल और प्राचीन घरेलु पदार्थ है जिसमे जिंक, मैग्नीशियम और सिलिका, आयरन जैसे तत्व पाए जाते है। जो की एक आपकी स्किन से कील-मुहांसों को, काले धब्बो को, व sun light से हुई टैनिंग को दूर करती है। 

 sun light टैनिंग को दूर करने की रेस्पी :-

  • आधी कटोरी मुल्तानी मिट्टी में 4 चम्मच शहद मिला लें। 
  • उसके बाद उसमे 2 चम्मच गुलाव जल डाल लें। 
  • अब इसकी टैनिंग वाली जगह पर अच्छे से मालिश करे। 
  • तथा सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। 

इसका प्रयोग महीने में 6 बार करे और लगातार दो महीने तक इसका उपयोग करे।

 कच्चे दूध के झाग से करे body का कालापन दूर :- 

कच्चे दूध के झाग में पाया जाने वाला क्लिंसिग एजेंट का ये प्राकृतिक गुण जो आपकी त्वचा के अंदर तक जमे हुए मेल को साफ़ करने का काम करता है। इससे आपकी त्वचा पर तेज हवाओं व पॉल्यूशन के कारण जमीं हुई गनदगी भी साफ़ हो जाती त्वचा मुलायम हो जाती है। सबसे पहले कच्चे दूध के झाग को एक बर्तन में निकल ले और body के उस हिस्से पर मले जहां से आपको स्किन को निखारना है इसकी मालिश के 4 – 5 घंटे बाद साफ पानी से चहरे को धोले। 

 दही और मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से पूरे शरीर का कालापन कैसे दूर करें?

दही में लेक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा के कालेपन को दूर कर त्वचा को मुलायम चमकदार व ख़ूबसूरत बनाता है। आप निम्न प्रकार से इसका प्रयोग करें।

  • आधी कटोरी दही और 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें नीबू की कुछ बूंदे मिला लें।
  • अब इसे अपनी body के उन अंगो पर लगाएं जो काले पड़ चुके है।
  • लगाकर कुछ मिनटों तक हल्की मालिश करें।
  • और सूखने के बाद धो लें।
  • इस नुस्खे को महीने में आठ बार करे और पाए एक चमकदार स्किन टोन।

टमाटर और नींबू से करे body का कालापन दूर :-

टमाटर में एसिड और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते है | जो चेहरे की खूबसूरती को बढाने और त्वचा की गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है | पैरो के कालेपन, गर्दन के कालेपन को और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए काफी कारगर है। 

  • टमाटर और नींबू का रस एक बर्तन में निकल ले, और अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • अब इसे कोहनी, गर्दन और हाथ-पैर पर अच्छे से मले। 
  • इसे लगाने के एक घण्टा बाद धोले। 
  • टमाटर और नींबू के नुस्खे का प्रयोग हफ्ते में 4 बार करने से गर्दन, कोहनी और हाथो का कालेपन दूर हो जायेगा। 

पेट का, पीठ का व घुटनो का कालापन कैसे दूर करें :-

संतरे के छिलके में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है और यह लवणीय भी होता है। इसके कारण इसमें स्किन वाइट टोन तत्व होते है। इसके इस्तमाल से आप पेट का कालापन, पीठ का कालापन व घुटनो का कालापन दूर कर सकते है।  

  • सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखा लें।
  • संतरो को अच्छे से सूखा कर पीस ले।
  • संतरो को पीसने के बाद उनमे दूध मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • पेस्ट बना कर अपनी त्वचा पर लगाए।
  • और इसके  सूखने के बाद साफ पानी से धो ले।
  • फिर आप देखेंगे की आप की त्वचा पर निखार दिखाई देगा।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते मे 3 बार करें।

इस नुस्खे का प्रयोग लगातार दो महीने तक करे, और पाये चमकदार वाइट टोन। 

टमाटर के उपयोग से शरीर के कालेपन को कैसे दूर करें?

टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। टमाटर में एसिड और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते है | जो चेहरे की खूबसूरती को बढाने और त्वचा की गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है | चेहरे, गर्दन और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए काम आता है।

  • टमाटर को अच्छे से धोकर मिक्सर में पीस लें। 
  • चेहरे, गर्दन और कोहनी के कालेपन पर मसाज करे। 
  • मसाज से 20 मिनट तक लगा कर रखे। 
  • फिर मसाज के 20 मिनट बाद अपने चेहरे, गर्दन और कोहनी को अच्छे से धो लें।  
  • टमाटर के नुस्खे का हफ्ते में 4 बार प्रयोग करने से चेहरे, गर्दन और कोहनी के कालेपन दूर किया जा सकता है।

    हल्दी से शरीर के कालेपन को कैसे दूर करें?

    • हल्दी पौराणिक समय से आयुर्वेदिक रही है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा का कालापन आसानी से दूर हो जाता है। हल्दी से आप अपने शरीर का कालापन दूर कर सकते है | तथा इसके लगातार इस्तेमाल से चहरे के कील मुहासों भी मिट जाते है।  
    • हल्‍दी पेस्‍ट बनाने के लिए 1 कप में हल्दी, एक चम्मच कॉफी, और कच्चा दूध अच्छे से मिला लें।
    • और इसे 15 मिनट तक रखा रहने दे। 
    • अब इस पेस्ट को अपनी कोहनी, गर्दन और त्वचा पर लगाएं।
    • और इसे सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।
    • इस नुस्खे का इस्तेमाल 6 हफ़्तों तक करे। इसके इस्तेमाल से आपके गर्दन, कोहनी और त्वचा का कालापन आसानी से दूर हो जायेगा है।

    बेसन से शरीर के कालेपन को कैसे दूर करें?

    त्वचा को बेसन से एक्सफोलिएट करने के लिए चेहरे पर लगाया जाता है। जिससे स्किन की जमा गंदगी दूर हो जाती है।

    • 2 चम्मच बेसन ले और 1 चम्मच दही ले।
    • इन दोनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
    • इसमें एलोवेरा जेल एड कर लीजिए।
    • 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें।
    • इसे गुनगुने पानी से धो लें।

    चन्दन पाउडर से शरीर के कालेपन को कैसे दूर करें?

    अपने हाथों और पैरों की स्किन के रंग को निखारने के लिए आप चन्दन पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप की त्वचा को कालेपन से छुटकारा मिल सकता है।

    • 2 चम्मच चंदन पाउडर लें।
    • जिसमे खीरे, टमाटर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
    • पेस्ट को चेहरे पर लगा ले।
    • जब अच्छे से सूख जाए। तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

    नोट :- यदि आपको इस ब्लॉग से जानकारी प्राप्त हुई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।