घरेलू चीजो के इस्तेमाल से चेहरे के दाग को कैसे हटाये

घरेलू चीजो के इस्तेमाल से चेहरे के दाग को कैसे हटाये

त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे

महिलाएं अपने चेहरे को सुंदर ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए काफी मेहनत करती है l वे कई प्रकार के Beauty Products का इस्तेमाल करती हैं l लेकिन महंगे प्रोडक्ट भी महिलाओं की त्वचा को बेदाग नहीं बना पाते है l महिलाएं अपने बेदाग चेहरे के कारण काफी परेशान भी रहती हैं l अलग-अलग प्लेटफार्म पर Home Made Tips For Skin के बारे में सर्च करती हैl

यदि आपके चेहरे पर भी अनचाहे दाग हैं, तो आपको आज से टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैl क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Home Made Tips For Skin बताने वाले हैंl जिसका इस्तेमाल करके आपका चेहरा बिल्कुल बेदाग हो जाएगा और आपके चेहरे पर निखार भी आ जाएगाl

Tips For Face Glowing

आलू का रस निकालकर करें इस्तेमाल :-

यह जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी कि आलू के रस का इस्तेमाल यदि चेहरे पर किया जाए | तो यह चेहरे को बिल्कुल बेदाग बना देगा l क्योंकि आलू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है l आलू आपकी स्किन को Dark से Light करने का काम करता है l

आलू में ब्लीचिंग एजेंट जैसा तत्व डेड स्किन(Tips For Dead Skin) को हटाकर चेहरे पर नेचुरल ग्लो देता है l लेकिन इसका फायदा तभी होगा यदि आप हमारे द्वारा बताई जा रही विधि को अपनाकर इसका इस्तेमाल करेंगे l चलिए अब आपको हम बताते हैं कि आलू के रस का इस्तेमाल आप को किस प्रकार से अपने चेहरे पर करना है l

विधि– How We Use Pattato Juice For Face Glowing

  • सबसे पहले आपको आलू का रस निकाल लेना है l
  • आलू का रस निकालने के लिए आप आलू को कद्दूकस मे कस भी सकते हैं l
  • आलू का रस निकालने के पश्चात आपको थोड़ी देर रहने देना है l
  • फिर आप को इसे हल्के हाथों से अपने फेस पर लगाना है और थोड़ी सी मसाज भी करनी है l
  • 15 मिनट तक आपको इस रस को अपने फेस पर ही लगा रहने देना है l
  • 15 मिनट पश्चात आप अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से अच्छे से धो ले l
  • आप हफ्ते में तीन से चार बार विधि के अनुसार आलू के रस का इस्तेमाल करेंगे |
  • तो आपके चेहरे पर Glow आ जाएगा और त्वचा बेदाग होने में भी मदद मिलेगी l

शहद और दही का मिश्रण आपके लिए रहेगा फायदेमंद

  • यह तो हम सभी जानते ही हैं कि सभी महिलाओं की स्किन एक जैसी नहीं होती है l
  • कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिनकी Skin काफी Ruff  होती है l
  • कुछ महिलाएं ऐसी होती है जिनकी Skin काफी ऑइली होती है l
  • यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपके लिए दही और शहद का मिश्रण किसी चमत्कार से कम नहीं होगा l
  • सबसे पहले आपको दही और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है l
  • इस पेस्ट को आप को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाना है l
  • इस मिश्रण को लगभग 4 मिनट तक सर्कुलर मोशन में अच्छे से रब करते हुए मसाज करें l
  • मसाज करने के पश्चात लगभग 15 मिनट तक आपको अपना फेस ऐसे ही छोड़ देना है l
  • 15 मिनट बाद आपको सामान्य पानी से अपने फेस को हल्के हाथों से अच्छे से धो लेना है l
  • यदि आप रोजाना इस नुस्खे का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके चेहरे पर काफी Glow आ जाएगा और यदि आपके चेहरे पर दाग है, तो आपके चेहरे को बेदाग होने में भी मदद मिलेगी l

एलोवेरा और आंवले का जूस आपकी स्किन में डाल देगा जान

यह तो अधिकतर सब जानते ही हैं कि आंवला हमारी आंखों के लिए कितना फायदेमंद होता है l लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि यदि आंवला और एलोवेरा दोनों अपने चेहरे पर इस्तेमाल किए जाएं, तो इससे चेहरा काफी निखर जाता है l

चेहरे के दाग भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं l चलिए जानते हैं कि कैसे आपको एलोवेरा और आंवले का जूस बनाना है और किस तरह से इसका इस्तेमाल अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए करना है l

  • आपको अपने चेहरे पर रोजाना फ्रेश जूस का इस्तेमाल करना है, इसके लिए आपको सिर्फ दो चम्मच जूस की आवश्यकता होगी l
  • आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना है और एक चम्मच आंवले का जूस लेना है l दोनों को अच्छे से मिक्स करना है l
  • इस जूस के मिक्सर को आपको अपने Face पर अच्छे से लगा लेना है l
  • जूस को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा कर छोड़ देना है l
  • उसके बाद आपको सामान्य पानी से अपने Face को अच्छे से साफ कर लेना है l
  • यह बताई गई विधि आपके लिए रामबाण साबित होंगी l
  • रोजाना सुबह नहाने से पहले आप इस Home Made Tips For Skin Glowing का इस्तेमाल करें, 1 महीने में आपको अपना चेहरा पहले से भी ज्यादा चमकदार और बेदाग नजर आने लगेगा l

कच्चे दूध में संतरे का पाउडर मिलाए

अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को गोरा(Tips For Face Glowing) बनाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करती हैं l लेकिन कच्चे दूध का इस्तेमाल यदि आप संतरे का पाउडर मिलाकर करेंगे, तो इससे फायदा ज्यादा होगा l

चलिए हम आपको संतरे का पाउडर बनाने की विधि बता देते हैं l इसी के साथ-साथ यह भी बताते हैं, कि किस प्रकार से आपको इस पेस्ट का इस्तेमाल करना है l

विधि – How To Use Orange For Face Glowing

  • सबसे पहले आपको संतरे के छिलके लेने हैं और उन्हें धूप में हल्का सा सुखा देना है l
  • जब संतरे के खिलाफ धूप में सूख जाएंगे तो उनका पाउडर बना लेना है l
  • अब इस पाउडर को अपनी जरूरत के अनुसार कच्चे दूध में मिला लेना है l
  • अच्छे से आपको कच्चे दूध के साथ संतरे का पाउडर Mix कर लेना है l
  • उसके बाद तैयार किए गए पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना है l
  • आपको दो-तीन मिनट तक अपने चेहरे को ऐसे ही रखना है l
  • जब Paste हल्का सा सूख जाए और चेहरे पर लगा पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाए |
  • तो सर्कुलर मोशन में आपको अपने चेहरे पर इस पेस्ट से ही मसाज करनी है l
  • उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लेना है l
  • यदि आप हमारे द्वारा बताई गई विधि के अनुसार पेस्ट तैयार करते हैं और अपने चेहरे पर रोजाना लगाते हैं|
  • तो आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लोइंग हो जाएगी और इसी के साथ-साथ चेहरे से दाग भी हट जाएंगे l

Conclusion –

  • हमारे द्वारा स्किन को निखारने (Skin Glowing) और बेदाग त्वचा बनाने के लिए जो घरेलू नुस्खे बताए गए हैं |
  • यह हमने Personal अनुभव के आधार पर ही बताए हैं l
  • इस पोस्ट के माध्यम से जैसे ही हमने आपको बताया कि सभी महिलाओं की स्कीम अलग-अलग होती है |
  • तो हो सकता है कई महिलाओं को यह होम रेमेडीज सूट ना करें l
  • किसी भी देसी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले आप अच्छे से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें |
  • डॉक्टर से सलाह भी कर सकते हैं l
  • हमारा उद्देश्य आपको Home Made Tips For Skin के बारे में बताना है l
  • यदि आपको कुछ साइड इफेक्ट होता है, तो हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी l
Exit mobile version