कोरोना की वजह से FIFA U-17 महिला वर्ल्ड कप भी टाला गया।

FIFA U-17 महिला वर्ल्ड कप

COVID-19 महामारी की वजह से नवम्बर मे भारत मे होने वाला FIFA U-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 अभी टाला दिया गया है। इस टूर्नामेंट की अभी नयी तारीख नहीं आयी है, अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। 

यह टूर्नामेंट 2 से 21 नवम्बर तक देश के 5 शहरों मे होना था। जिसमे कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में आयोजित किया जाता।  इस टूर्नामेंट मे 16 अलग-अलग टीमों को हिस्सा लेना था। भारतीय U-17 महिला टीम के लिए ये पहला मौका था। भारतीय मेजबानी होने वजह से भारत को इस टूर्नामेंट मे सीधा प्रवेश मिला था। Corona-virus कारण FIFA कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने मिलकर FIFA U-17 महिला वर्ल्ड कप को स्थगित करने का निर्णय लिया। 

इस ऐलान के बाद AIFF ने भी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव की वजह से इस अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट को नहीं करना और लोगो को जान बचाने निर्णय को सही बताया है, और सामान्य हालात होने पर ही इसका सफल आयोजन किया जायेगा। नयी तारीखो का जल्दी ऐलान किया जायेगा। 

Exit mobile version