Site icon

सन-टैनिंग क्या होती है और इसे कैसे दूर करें ?

Sun tanning

सन-टैनिंग वैसे तो कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन अगर इस पर समय रहते ध्यान ना दिया जाए, तो यह एक परमानेंट और बड़ी समस्या जरूर बन सकती है। टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर बाजार में उपलब्ध महंगे प्रोडक्ट की तरफ जाते हैं। लेकिन बहुत सारे पैसे खर्च करने के बावजूद भी हमें सन-टैनिंगसे छुटकारा नहीं मिल पाता।

इसलिए आज हम आपके लिए बेहद ही आसान उपाय लेकर आए हैं। जिससे आप घर पर ही बेहद आसानी से अपने सन-टैनिंग को दूर कर पाएंगे।

सन-टैनिंग क्यों होती है?

जब सूरज की पराबैंगनी किरणें (हानिकारक किरणें) सीधा हमारी त्वचा के संपर्क में आती है तो हमारी त्वचा टैन हो जाती है। जब सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से हमारी त्वचा काली पड़ने लगती है या कहें की झुलस जाती है तो उसे टैनिंग कहा जाता है। इसे सनटैन या स्किन सन-टैनिंग भी कहा जाता है।

हम अक्सर यही सोचते हैं कि गर्मी के दिनों में ही त्वचा टैन होती है, जबकि ऐसा नहीं है। किसी भी मौसम में सूरज की तेज किरणों से आपकी त्वचा टैन हो सकती है। इसलिए सभी मौसम में सूर्य की किरणों से अपनी त्वचा का बचाव करना बेहद आवश्यक है।

त्वचा के टैन होने के कारण-

इसे भी पढ़ें:- घर पर पाएं पार्लर जैसा निखार

सन-टैनिंग दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय-

अगर आप टैन हुई त्वचा को नजरअंदाज करते हैं तो लगातार सूर्य की किरणों के संपर्क में आकर आपकी त्वचा बुरी तरह से जल सकती है। जिससे त्वचा का रंग बेहद काला हो जाता है। फिर इसे ठीक करना बहुत मुश्किल होता है। कई बार तो ऐसी त्वचा को ठीक करने के लिए कुछ ट्रीटमेंट करवाने पड़ते हैं। ऐसी परिस्थिति ना आए इसके लिए जरूरी है कि त्वचा के टैन होते ही उसका उपचार कर लिया जाए।

सन-टैनिंग से बचाव कैसे करें?

सन-टैनिंग पर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और जानने के लिए विकिपीडिया लिंक पढ़ें

Exit mobile version